कोविद -19 के मद्देनजर उठाए गए उपायों को जारी रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, यात्री ट्रेनों सेवाओं, नैरो गेज ट्रेनों आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी नियमित रेल सेवाएं रद्द रहेंगी। एनएफ रेलवे और यहां से खुलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। एनएफआर के सीपीआरओ शुभन चंदा …