रिटायर्ड कर्मी से 15 हजार समेत बैग छीना सेवा निवृत्त कर्मचारी से बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया। बैग में 15 हजार रुपये के साथ एसबीआई, सेन्ट्रल बैंक एवं पोस्ट आफिस की पासबुक थी। नगर परिषद के शिक्षानगर निवासी पीड़ित कर्मचारी जटाशंकर ठाकुर ने बताया कि वे एसबीआई से रूपये निकासी कर सुमरित …