ई- संजीवनी ने 60 लाख परामर्श पूरे किये: सरकार नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राषट्रीय टैलीमेडिसिन सेवा ‘ई-संजीवनी’ ने 375 ऑनलाइन ओपीडी के जरिये 60 लाख परामर्श पूरे कर एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया। बृहस्पतिवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि 1,600 से अधिक …