उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक उच्च विद्यालय, पैना में आयोजित हुआ सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम बच्चों को प्राकृतिक व मानव जनित आपदा से कराया गया अवगत संजय कुमार सुमन/मधेपुरा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित ‘सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम’ के फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल तथा फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने आज रविवार को उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक उच्च विद्यालय, पैना पहुंचे। उन्होंने पैना के …