रूस की आलोचना पर अमेरिका-भारत ने कहा, किसी को अलग करने के लिए नहीं है हिंद-प्रशांत पहल रूस द्वारा हिंद-प्रशांत पहल को मौजूदा क्षेत्रीय ढांचों को नुकसान पहुंचाने वाली विभाजनकारी कोशिश कहने के अगले दिन गुरुवार (16 जनवरी) को अमेरिका और भारत ने कहा कि इस अवधारणा का मकसद किसी देश को अलग-थलग करना नहीं है, बल्कि यह ‘सिद्धांत आधारित’ सोच …