मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया द्वारा 26-27 दिसम्बर 2022 को शीत शिविर का आयोजन कर छात्र -छात्राओं के इस पल का सुखद अहसास करवा दिया। कार्यक्रम के सभी सहयोगियों को दिए अपने संदेश में मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने कहा कि समर कैम्प के बाद अब यह विंटर कैम्प बच्चों में नयी उर्जा का संचार …