ट्रक समेत चार तस्कर गिरफ्तार शनिवार सुबह केनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच-107 पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रहे दो ट्रक (बीआर-09 जीसी 3167 और बीआर-09 जीसी 4078) को रोका गया।तलाशी में विभिन्न ब्रांड की 2479.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई: राजीव कुमार (38 …