Home टेक्नोलॉजी गूगल प्ले स्टोर पर 172 Apps वायरस युक्त मिले

गूगल प्ले स्टोर पर 172 Apps वायरस युक्त मिले

2 second read
Comments Off on गूगल प्ले स्टोर पर 172 Apps वायरस युक्त मिले
0
1,029

शोधकतार्ओं ने सिर्फ सितंबर में गूगल प्ले स्टोर पर 172 ऐसे एप्स की पहचान की है, जो वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि इन एप्स को 33.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।

थ्रेटपोस्ट की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, ईएसईटी शोधकतार् लुकस स्टेफेंको ने कहा कि इन 172 एप्स में से ज्यादातर एप्स के कारण एडवेयर आ रहे हैं।

थ्रेटपोस्ट ने स्टेफेंको के हवाले से कहा, “एडवेयर (अनिच्छुक विज्ञापन) एक प्रसिद्ध श्रेणी है क्योंकि इंस्टालेशन के बाद इसमें बाद में बैंकिंग ट्रोजन किसी इनपुट के लिए नहीं कहा जाता है और इससे डेवलपर्स के लिए शुरुआत से आसानी से धन कमाया जा सकता है।”

स्टेफेंको ने कहा, “इसके अलावा एडवेयर बनाना एंड्रोएड रेनसमवेयर या बैंकिंग ट्रोजंस बनाने से आसान है।” वायरस कैटेगरी में वे एप्स हैं जो एडवेयर, सब्सक्रिप्शन स्कैम्स, छिपे हुए विज्ञापन, एसएमएस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और अन्य से प्रभावित किए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, वायरस युक्त पाए गए ज्यादातर एप्स खत्म कर दिए गए हैं। गूगल ने पिछले महीने चीनी मोबाइल डेवलपर आईहैंडी के 46 एप्स माकेर्ट प्लेस से हटा दिए थे।

 

 

 

Source-Hindustan
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

अब कभी किसी भी दल के साथ बसपा गठबंधन नहीं करेगी : मायावती

अब कभी किसी भी दल के साथ बसपा गठबंधन नहीं करेगी : मायावती अब कभी किसी भी दल के साथ बसपा गठ…