Home टेक्नोलॉजी चार्जिंग में लगे फोन में ब्लास्ट, तकिए के नीचे रखकर सो रही छात्रा की मौत

चार्जिंग में लगे फोन में ब्लास्ट, तकिए के नीचे रखकर सो रही छात्रा की मौत

4 second read
Comments Off on चार्जिंग में लगे फोन में ब्लास्ट, तकिए के नीचे रखकर सो रही छात्रा की मौत
0
289

कजाख्स्तान में चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन फटने से एक छात्रा की मौत की डराने वाली घटना सामने आई है।

स्मार्टफोन छात्रा के बेड में उसकी तकिए के नीचे रखा था और चार्जिंग में लगा था। एल्युआ एसेत्काईजी नाम की 14 वर्षीय छात्रा अपने स्मार्टफोन पर गाने लगाकर सुनते सुनते रात में सो गई। इसके बाद सुबह तब छात्रा के घरवाले उसके  कमरे में गए तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। और तकिया के नीचे रखा स्मार्ट फोन फटा पड़ा है। खबरों के अनुसार चार्जिंग में लगे फोन में ब्लास्ट हुआ जो उसके सिर के ठीक नीचे था। और छात्रा की मौत इसी ब्लास्ट के कारण हो गई।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना के वक्त स्मार्टफोन चार्जिंग में लगा था। फोन के ब्लास्ट होने से छात्रा के सिर में काफी चोंटे भी आई हैं। माना जा कि सिर में हुई किसी अंदरूनी चोट के कारण ही उसकी मौत हो गई।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का दावा है कि फोन सुबह करीब तीन-चार बजे क वक्त अत्यधिक गर्म होने की वजह से फटा और इसी कारण छात्रा की मौत हो गई। यह फोन किस ब्रांड का है इसका खुलासा नहीं किया गया। ऐसी घटनाओं से बचने के आप आगे दी गई कुछ बातों का ध्यान रख सकते है-

ध्यान रखें ये बातें-

  • चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल न करें
  • चार्जिंग में लगे फोन पर कान लगाकर बात न करें, जरूरत हो तो ईयरफोन लगाकर ही बात करें।
  • सोते वक्त फोन को अपने शरीर से कुछ दूरी पर रखें।
  • तकिए के नीचे या पैंट की जेब में फोन रखकर न सोएं
  • फोन का चार्जिंग प्वाइंट बेड से दूर बनाएं।
  • ज्यादा यूज से फोन गर्म हो जाए तो उसे स्विच ऑफ करें या कुछ देर के लिए बैटरी निकाल दें।
  • फोन खरीदते समय किसी सस्ते या नकली ब्रांड को खरीदने से बचें। तथा के गुणवत्वा मानकों पर भी ध्यान दें।

 

 

Source-Hindustan
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

Kolkata Rape Murder Case पर हुआ फिल्म का ऐलान, बड़ा फिल्म मेकर दिखाएगा वारदात की सच्चाई

Kolkata Rape Murder Case पर हुआ फिल्म का ऐलान, बड़ा फिल्म मेकर दिखाएगा वारदात की सच्चाई  क…