Home टेक्नोलॉजी BSNL के 234 वाले प्रीपेड प्लान में मिलेगा 90 जीबी डेटा

BSNL के 234 वाले प्रीपेड प्लान में मिलेगा 90 जीबी डेटा

13 second read
Comments Off on BSNL के 234 वाले प्रीपेड प्लान में मिलेगा 90 जीबी डेटा
0
397

BSNL के 234 वाले प्रीपेड प्लान में मिलेगा 90 जीबी डेटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) केरल सर्कल में अपने सब्सक्राइबर्स के साथ ओनम पर्व का जश्न 234 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पेश करके मना रही है। इसे बीएसएनएल ने “Onam Smart Plan” का नाम दिया है। BSNL के लेटेस्ट प्लान में 30 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए 90 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की भी कोई सीमा नहीं है। बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त भेजे जा सकेंगे। 234 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan के साथ कंपनी ने एक्सट्रा डेटा ऑफर भी पेश किया है। इसके साथ चुनिंदा प्रीपेड प्लान में 15 जीबी तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

BSNL Prepaid Plan

बीएसएनएल केरल साइट की लिस्टिंग के मुताबिक, 234 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूज़र्स हर दिन 250 मिनट वॉयस कॉल मुफ्त कर पाएंगे। टेलीकॉम सर्कल की भी कोई पाबंदी नहीं है। यह सुविधा दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी कॉल करने के लिए है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकते हैं और सबसे अहम है 90 जीबी डेटा।

लिस्टिंग में बताया गया है कि 234 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान की वैधता 30 दिनों की है। केरल सर्कल में BSNL के सब्सक्राइबर्स PLAN<space>SMART को 123 भेजकर या *444*234# डायल करके इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।

ओनम स्पेशल प्लान के अलावा बीएसएनएल अपने कई प्लान के साथ 9 जीबी से 15 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। इस संबंध में जानकारी बीएसएनएल की वेबसाइट पर दी गई है। कंपनी की ओर से 186 रुपये, 446 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,699 रुपये वाले प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसे 187 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 429 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर के ज़रिए पाया जा सकता है।

अतिरिक्त डेटा ऑफर 15 सितंबर तक वैध है। इसके अलावा ड्रीमडीटीएच ने ओनम स्पेशल प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी दी।

स्रोत-NDTV India

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…