Home टेक्नोलॉजी IPhone यूजर्स के लिए बढ़ी मुसीबतें, अब आ रही है ये समस्या

IPhone यूजर्स के लिए बढ़ी मुसीबतें, अब आ रही है ये समस्या

12 second read
Comments Off on IPhone यूजर्स के लिए बढ़ी मुसीबतें, अब आ रही है ये समस्या
0
157

IPhone यूजर्स के लिए बढ़ी मुसीबतें, अब आ रही है ये समस्या

अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। iOS 17.4 अपडेट के बाद कुछ यूजर्स को फोन में टाइपिंग के दौरान समस्या आ रही है। फोन का एक खास फीचर सही से काम नहीं कर रहा है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

 एप्पल ने हाल ही में iOS 17.4 का बड़ा अपडेट रोल आउट किया था, जिसके साथ कंपनी ने बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और कई नए फीचर्स को पेश किया था। फीचर्स और कैपेबिलिटीज के मामले में इस अपडेट के साथ कंपनी ने कई सुधार भी किए हैं। हालांकि कुछ यूजर्स जो iOS 17.4 में अपग्रेड कर गए हैं, उन्हें अपडेट करने के बाद ऑटोकरेक्ट फीचर के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी लाइन को ठीक करने के बाद भी फोन का ऑटोकरेक्ट फीचर उसे सही नहीं कर रहा है।

कई यूजर्स कर रहे हैं रिपोर्ट

अब तक कई यूजर्स इसकी शिकायत कर चुके हैं। ऑनलाइन सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 17.4 अपडेट में अपग्रेड करने के बाद फोन का ऑटोकरेक्ट फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा है। हालांकि इस फीचर के पीछे के सटीक कारण की जांच जारी है, रिपोर्ट बताती है कि पुराने iPhone यूजर्स के फोन में ये समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है। हालांकि, कौन-कौन से मॉडल्स में ये दिक्कत आ रही है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।

कब तक फिक्स होगी समस्या?

वहीं MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज पहले से ही इस समस्या के बारे में जनता है और इसे फिक्स करने पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे iOS/iPadOS 17.4.1 वर्जन के साथ फिक्स कर सकती है। ऐसी भी उम्मीद है कि कंपनी कुछ ही दिनों में नया अपडेट पेश कर देगी। रिपोर्ट के अनुसार, वर्जन नंबर 21E235 वाला अपडेट ऑटोकरेक्ट की प्रॉब्लम को ठीक कर देगा और सभी यूजर्स फिर से बेहतर टाइपिंग एक्सपीरियंस ले पाएंगे।

Apple New iOS Update

सेटिंग से ऑफ कर सकते हैं फीचर  

हालांकि अगर आपको अभी ज्यादा दिक्कत हो रही है तो आप इसे सेटिंग में जाकर ऑफ भी कर सकते हैं। ये भी हो सकता है कि आपके डिवाइस पर कोई और बग हो जिस वजह से ये दिक्कत आ रही है इसलिए एक बार अपने डिवाइस को भी रीस्टार्ट जरूर कर लें।

WWDC 2024 की तैयारी कर रहा एप्पल

इसके अलावा, टेक दिग्गज इन दिनों WWDC 2024 की तैयारी कर रहा है। जहां कंपनी iOS 18 की पहली झलक पेश कर सकती है। वहीं सितंबर इवेंट में इसे iPhone 16 के साथ रोल आउट किया जा सकता है। साथ ही एप्पल इस बार AirPods की 4th GEN को पेश कर सकता है मार्क गुरमन ने भी अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एयरपॉड्स पेश करने के बाद, रिकॉर्ड बिक्री हासिल करने के लिए कंपनी पुराने एयरपॉड्स को सस्ते में बेचने की तैयारी कर रही ह

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …