Home टेक्नोलॉजी iPhone 11 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

iPhone 11 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

35 second read
Comments Off on iPhone 11 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
0
365

iPhone 11 आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Apple iPhone 11: ऐप्पल आज आईफोन 11 को आज लॉन्च करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 iPhone सीरीज़ के अंतर्गत iPhone 11 के साथ iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी उतारा जा सकता है। कहा जा रहा कि नए आईफोन मॉडल Apple A13 चिप के साथ उतारे जाएंगे। iPhone XS और iPhone XS Max के दो नए अपग्रेड आईफोन मॉडल ओलेड पैनल तो वहीं तीसरा मॉडल iPhone XR की तरह एलसीडी पैनल के साथ उतारा जा सकता है। इवेंट क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कई चैनलों के माध्यम से होगी।

iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max launch live stream, भारत का समय

ऐप्पल ने क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट का आयोजित किया है और पिछले महीने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजे जा चुके हैं। आज इवेंट के दौरान आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स से पर्दा उठाया जा सकता है। इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।

Apple के पिछले इवेंट की तरह आईफोन 11 लॉन्च इवेंट की भी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्पल की वेबसाइट पर होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लाइव स्ट्रीमिंग iOS 10 या उससे ऊपर चलने वाले वर्जन और मैक कंप्यूटर पर सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करके आईफोन, आईपैड और आईपोड पर देखी जा सकेगी। दूसरी ओर, विंडोज यूज़र एज ब्राउजर के जरिए लाइव स्ट्रीम पेज़ को एक्सेस कर पाएंगे।

ऐप्पल इस बार YouTube पपर भी iPhone लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। इसके अलावा लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग Twitter पर भी हो सकती है। Apple TV यूज़र ऐप्पल इवेंट ऐप का इस्तेमाल कर लाइवस्ट्रीम देख पाएंगे।

iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max: Price, specifications (उम्मीद)

ऐप्पल आज अपने लेटेस्ट आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स स्मार्टफोन से संबंधित जानकारी से पर्दा उठाएगी। iPhone 11 Price की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 53,700 रुपये) हो सकती है। वहीं, ओलेड डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। आईफोन 11 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे और 20 सितंबर से ये हैंडसेट रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आगामी ऐप्पल आईफोन 2019 मॉडल iOS 13.1 पर चलेंगे और यह ए13 चिप से लैंस होंगे। कुछ समय पहले iPhone 11 की कथित गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में 4 जीबी रैम है। नए चिप के अलावा, आईफोन 11 सीरीज़ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारे जा सकते हैं।

दावा किया जा रहा है कि नए मॉडल रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के साथ ऐप्पल नई ऐप्पल वॉच Apple Watch Series 5 को भी लॉन्च कर सकती है।

स्रोत-NDTV India

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…