Home टेक्नोलॉजी LG Gram 17, Gram 15, Gram 14 लैपटॉप भारत में लॉन्च, मिलेगा 21.5 घंटे का बैटरी बैक अप

LG Gram 17, Gram 15, Gram 14 लैपटॉप भारत में लॉन्च, मिलेगा 21.5 घंटे का बैटरी बैक अप

46 second read
Comments Off on LG Gram 17, Gram 15, Gram 14 लैपटॉप भारत में लॉन्च, मिलेगा 21.5 घंटे का बैटरी बैक अप
0
268

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने भारत में अपने तीन लाइट वेट लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। LG Gram 17, Gram 15 और Gram 14 लैपटॉप Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन लैपटॉप को यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर अगले सप्ताह से खरीद सकते हैं। LG Gram 17 का डिस्पले साइज 17 इंच है जबकि LG Gram 15 और LG Gram 14 की साइज क्रमश: 15 और 14 इंच है। इन लैपटॉप की खास बात ये है कि ये हल्के और पतले हैं जिसे कैरी करने में यूजर्स को परेशानी नहीं होगी। साथ ही साथ इन लैप्टॉप्स को बेहतर हार्टवेयर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Lenovo और Macbook के पतले लैप्टॉप की चुनौती में इसे पेश किया है।

 

LG Gram 17

सबसे पहले हम बात करते हैं इसके हाई एंड वेरिएंट की। इसे भारत में Rs 1,26,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका मॉडल नंबर 17Z990-V है और इसमें 17 इंच का WQXVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 16:10 दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1 किलो से थोड़ा ज्यादा है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 8GB DDR4 रैम और 512GB सॉलिट स्टेट ड्राइव (SSD) हार्ड डिस्क के साथ आत है। इसे पावर देने के लिए इसमें 72Whr की बैटरी दी गई है। इसमें 3 USB पोर्ट, HDMI पोर्ट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्वॉट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

 

LG Gram 15

इसे भारत में Rs 98,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका मॉडल नंबर 15Z990-V है और इसमें 15.6 इंच का WQXVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 16:10 दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये भी 8GB DDR4 रैम और 256GB सॉलिट स्टेट ड्राइव (SSD) हार्ड डिस्क के साथ आत है। इसे पावर देने के लिए इसमें 72Whr की बैटरी दी गई है। इसमें भी 3 USB पोर्ट, HDMI पोर्ट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्वॉट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

 

LG Gram 14

इसे भारत में Rs 95,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका मॉडल नंबर 14Z990-V है और इसमें 14 इंच का WQXVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 16:10 दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये भी 8GB DDR4 रैम और 256GB सॉलिट स्टेट ड्राइव (SSD) हार्ड डिस्क के साथ आत है। इसमें भी 3 USB पोर्ट, HDMI पोर्ट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्वॉट और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इसमें 21.5 घंटे का बैटरी बैक अप मिलता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी

अधिकार केंद्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है योजनाओं की जानकारी अधिकार केंद्र के माध्य…