नई दिल्ली: टेक दिग्गज मार्क जुकरबर्ग ने नए Meta Ray-Ban Display Glasses और Neural Band को लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस स्मार्ट टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम माने जा रहे हैं।
क्या कर पाएंगे ये स्मार्ट ग्लासेस?
नए Meta Ray-Ban Display Glasses की सबसे खास बात यह है कि इसमें लेंस डिस्प्ले दिया गया है। यानी आप अपने ग्लासेस के लेंस में ही मैसेज पढ़ सकते हैं, नोटिफिकेशन देख सकते हैं और फोटो का प्रिव्यू भी कर सकते हैं—वो भी बिना पॉकेट से फोन निकाले।
AI और Neural Band का कमाल
इन ग्लासेस में Meta AI टेक्नोलॉजी इंटीग्रेट की गई है। इसके साथ आने वाला EMG रिस्टबैंड बेहद एडवांस्ड है। यह आपकी न्यूरल सिग्नल्स को पढ़ सकता है और सिर्फ हाथ की हल्की मूवमेंट से स्क्रॉल, क्लिक और मैसेज टाइप करने की सुविधा देता है।
टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया बदलाव
Meta का दावा है कि यह डिवाइस न सिर्फ कम्युनिकेशन को आसान बनाएगा, बल्कि भविष्य में स्मार्टफोन की dependency को भी कम कर सकता है। जुकरबर्ग ने कहा कि आने वाले समय में ये वियरेबल डिवाइसेस ही स्मार्टफोन की जगह ले सकती हैं।
👉 यह अपडेट होते ही पूरी डिटेल जैसे – कीमत, उपलब्धता और प्री-ऑर्डर लिंक की जानकारी जोड़ी जाएगी।



