Home टेक्नोलॉजी Mi Mix 4 में हो सकता है 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अन्य स्पेसिफिकेशन भी लीक

Mi Mix 4 में हो सकता है 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अन्य स्पेसिफिकेशन भी लीक

11 second read
Comments Off on Mi Mix 4 में हो सकता है 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अन्य स्पेसिफिकेशन भी लीक
0
421

Mi Mix 4 में हो सकता है 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अन्य स्पेसिफिकेशन भी लीक

तीत होता है कि Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्योंकि इस फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। देखा जाए तो हाल के दिनों में सैमसंग, हुवावे और ऐप्पल जैसे ब्रांड ने अपने-अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन मार्केट में उतार चुके या उतारने वाले हैं। ऐसे में शाओमी पीछे नहीं रहना चाहेगी। लगता है कि कंपनी मी मिक्स 4 को लॉन्च करके मार्केट में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन नए डिस्प्ले, बेहतर कैमरा हार्डवेयर और कई अन्य फीचर के साथ आएगा। मी मिक्स सीरीज़ की बात करें तो शाओमी मी मिक्स 3 को बीते साल चौथी तिमाही में लॉन्च किया गया था। इस फोन का 5जी वर्ज़न 2019 के फरवरी महीने में पेश हुआ था।

CNMO की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi Mix 4 में ‘वाटरफॉल स्क्रीन’ होगी, वीवो नेक्स 3 की तरह। दावा है कि यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला होगा। फुल-स्क्रीन डिस्प्ले का अनुभव देने के लिए कंपनी सेल्फी कैमरे को पॉप-अप मैकनिज़्म का हिस्सा बनाएगी। इन दिनों पॉप-अप कैमरा सेटअप को मिड-रेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाना आम बात है। दावा तो यह भी है कि फोन में पिछले हिस्से पर 100 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। संभव है कि यह वही 108 मेगापिक्सल सेंसर हो, जिसे Xiaomi और सैमसंग साझेदारी में बना रहे थे।

दावा है कि शाओमी मी मिक्स 4 में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। यह साफ नहीं है कि यह चार्जिंग स्टेंडर्ड क्या है। वायर्ड चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग। शाओमी ने सोमवार को मी चार्ज टर्बो 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से पर्दा उठाया था। यह भी बताया था कि वह 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

इस रिपोर्ट में शाओमी मी मिक्स 4 की कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये सारे फीचर शाओमी मी मिक्स 4 के एक बेहतरीन फ्लैगशिप फोन होने की ओर इशारा करते हैं.

स्रोत-NDTV India

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…