Home टेक्नोलॉजी Moto E6s भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

Moto E6s भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

16 second read
Comments Off on Moto E6s भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
0
269

Motorola ने भारतीय बाजार में अपना किफायती फोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम Moto E6s है।

यह IFA 2019 के दौरान लॉन्च किया गया मोटो ई6प्लस का रिब्रांडेड फोन है। यहफोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 4GB RAM/ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से फिल्पकार्ट पर शुरू की जाएगी।

Moto E6s specifications
मोटो आ6एस एंड्रॉयड पाई के स्टॉक इंटरफेस पर चलता है और इसको एंड्रॉयड 10 का भी अपडेट मिलेगा। इस फोन में 6.1-inch एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसमें नॉच होगी। इसकी 80 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज है। इसमें  3,000mAh की बैटरी दी गई है।

Moto E6s  camera
Moto E6s के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रोन पिक्सल और ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ ाता है। इसमें दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो एक डेप्थ सेंसर है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

 

Source-Hindustan
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

CM नीतीश कुमार आज बेलागंज और इमामगंज में मांगेंगे वोट, AIMIM और जन सुराज ने बिगाड़ा NDA का खेल

CM नीतीश कुमार आज बेलागंज और इमामगंज में मांगेंगे वोट, AIMIM और जन सुराज ने बिगाड़ा NDA का…