चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पुष्टि कर दी है कि वह 90 हर्ट्ज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेशकरेगा। रियलमी के प्रोडक्ट मैनेजर वैंग डैरेक ने वीबो पर जानकारी दी कि कंपनी का 90 हर्ट्ज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। यह फीचर वनप्लस कंपनी ने वनप्लस 7प्रो में भी पेश किया था। हालांकि एक वेबसाइट ने दावा किया है कि यह फोन वनप्लस 7प्रो की तुलना में सस्ता होगा।
अंग्रेजी वेबसाइट जीएसएमअरेना के मुताबिक, यह स्मार्टफोन रियलमी एक्सटी प्रो हो सकता है, जिसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि अभी यह नहीं पता है कि इसमें नॉच होगा या फिर नहीं। इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है और बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बैक पैनल पर सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल और अन्य दो कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल के होंगे। हालांकि फीचर्स की आधिकारिक जानकारी लॉन्चिंग के दौरान ही दी जाएगी जो इसी सप्ताह होगी।
Source-Hindustan Live