Home टेक्नोलॉजी Samsung Galaxy note 10+ दमदार फीचर्स और S पेन है लैस

Samsung Galaxy note 10+ दमदार फीचर्स और S पेन है लैस

15 second read
Comments Off on Samsung Galaxy note 10+ दमदार फीचर्स और S पेन है लैस
0
1,161

Samsung Galaxy note 10+

Samsung Galaxy note सीरीज फोन की एक ऐसी सीरीज है, जिसका कभी शायद किसी से मुकाबला नहीं रहा है। यह अपने आप में एक अनोखा फोन है। इसमें उस व्यक्ति के लिए हमेशा से कुछ नया रहा है जो फोन में कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप या फेसबुक के अलावा भी कुछ करना चाहता है। इसमें एस पेन की मदद से नोट बना सकते हैं, पेन की मदद से कैमरे को नियंत्रित कर सकते हैं। अब नए फीचर की मदद से कैमरे के मोड भी बदल सकते हैं। यहां तक कि फोेन में मौजूद पावर प्रजेंटेशन को भी बदल सकते हैं।

डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी नोट10 प्लस के डिजाइन की बात करें तो यह फोन एक प्रीमियम कैटेगरी में फिट बैटता है। गैलेक्सी नोट9 की तुलना में हल्का है, जिसका वजन 196 ग्राम है। खूबसूरती के साथ कंपनी ने इसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा है और इसके फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षा दी गई है। इस फोन को aura white कलर के साथ पेश किया है, जो रोशनी पड़ने पर अपनी शेड्स को बदलता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इस फोन में नॉच नहीं है लेकिन Infinity-O डिस्प्ले के साथ पिन-होल कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से डिस्प्ले पर ज्यादा स्पेस मिलता है। इसके साइड पैनल पर कर्व दिया गया है जो एक बेजल लेस एक्सपीरियंस देता है। कुल मिलकर देखें तो डिजाइन और डिस्प्ले क्वालिटी में यह अव्वल है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10प्लस अब तक इस सीरीज में लॉन्च होने वाले सभी डिवाइसों की तुलना में बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जो 6.8 इंच है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 498 ppi है। बताते चलें कि Galaxy Note 10+ में एक सिनेमैटिक डिस्प्ले दिया गया है, जो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3D रिज डिटेक्शन के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फीचर की वजह से ये सिक्युरिटी के लिए भी बेहतर है। इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है जो आपको ज्यादा लग सकती है लेकिन अगर आप कुल मिलकर डिजाइन और फीचर्स देखें तो यह एकदम अच्छा फोन है।

परफोर्मेंस 
सैमसंग ने इस फोन में Exynos चिपसेट का इस्तेमाल किया है। नोट 10 प्लस  2.7GHz Exynos 9825 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह प्रोसेसर 7एनएम प्रोसेस पर काम करता है। यह फोन 12 जीबी रैम के साथ आता है। कुल मिलाकर देखें तो यह बेहद ही शानदार है। गेमिंग प्रेमियों के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इस पर गेम खेलने का अलग ही आनंद है।

एस पेन 
इस फोन की दूसरी खूबी और खूबसूरती इसका एस पेन है। गैलेक्सी नोट सीरीज का एस पेन उसे दूसरे फोन से अलग बनाता है। गैलेक्सी नोट10 प्लस के साथ पेश किए गए पेन का डिजाइन खूबसूरत है और इसमें छह एक्सिस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे ही सेंसरों की मदद से यह न सिर्फ रिमोट की तरह काम करता है बल्कि इससे कैमरे को मोड्स भी बदले जा सकते हैं। यहां तक कि रियर कैमरे से सेल्फी कैमरे तक आया जा सकता है। इसके अलावा जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं, जिसे एयर एक्शन नाम दिया गया है। एस पेन में 10 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। इसका अलावा इसमें दूसरा फीचर है कि आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा को पेन से लिखें और फिर उसे टेक्स्ट फॉर्मेंट में बदल लें।

कैमरा 
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का ड्यूल अपर्चर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक ToF (डेप्थ विजन) कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें गैलेक्सी नोट 10प्लस में नाइट लाइट फोटोग्राफी का फीचर दिया गया है, जो अंधेरे में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकता है। इसके अलावा यह स्टीडी फिल्म वीडियो शूटिंग के लिए भी बेहतर है। कैमरे में जो एक अन्य खास फीचर है वह वीडियो ग्राफी ऑडियो कैप्चर का फीचर। दरअसल, आप किसी भी भीड़ में है और आप जिस भी ऑब्जेक्ट को जूम करेंगे तो कैमरे वीडियो के दौरान सिर्फ उसी ऑब्जेक्ट से निकलने वाले साउंड को बेहतर तरीके से रिकॉर्ड करेगा और आस-पास से आने वाले साउंड को कम कर देगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

Kolkata Rape Murder Case पर हुआ फिल्म का ऐलान, बड़ा फिल्म मेकर दिखाएगा वारदात की सच्चाई

Kolkata Rape Murder Case पर हुआ फिल्म का ऐलान, बड़ा फिल्म मेकर दिखाएगा वारदात की सच्चाई  क…