Home खास खबर मिल गया पानी से भरा ग्रह! पृथ्‍वी से 70% बड़ी इस दुनिया के बारे में जानें सबकुछ

मिल गया पानी से भरा ग्रह! पृथ्‍वी से 70% बड़ी इस दुनिया के बारे में जानें सबकुछ

12 second read
Comments Off on मिल गया पानी से भरा ग्रह! पृथ्‍वी से 70% बड़ी इस दुनिया के बारे में जानें सबकुछ
0
82

रिसर्चर्स ने पृथ्वी से लगभग 100 प्रकाश वर्ष दूर एक ऐसे ग्रह की खोज की है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह पूरी तरह से पानी से ढका हो सकता है।

 

 

रिसर्चर्स की एक टीम ने हाल ही में पृथ्वी से लगभग 100 प्रकाश वर्ष दूर एक ऐसे ग्रह की खोज की है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह पूरी तरह से पानी से ढका हो सकता है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, इस ग्रह का नाम TOI-1452 b कहा जाता है। यह पृथ्वी से करीब 70 फीसदी बड़ा हो सकता है और ‘गोल्डीलॉक्स जोन’ में स्थित है। ‘गोल्डीलॉक्स जोन’ में तापमान न तो बहुत गर्म होता है और न ही बहुत ठंडा, जिस वजह से ग्रह की सतह पर लिक्विड वॉटर मौजूद होने की उम्‍मीद है।

नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) के ऑब्‍जर्वेशंस का इस्‍तेमाल करते हुए मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की टीम ने ‘सुपर-अर्थ’ की खोज का ऐलान किया। एक प्रेस रिलीज के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि आगे की जांच दिलचस्प संभावना पर प्रकाश डाल सकती है यानी यह ग्रह एक ‘वॉटर वर्ल्‍ड’ हो सकता है।

 

यह ग्रह हमारी पृथ्वी से लगभग पांच गुना भारी है और इसका घनत्व ग्रह पर ‘बहुत गहरे महासागर’ होने के संकेत देता है। हालांकि एक अनुमान है कि यह ग्रह हाइड्रोजन और हीलियम के वातावरण वाला एक चट्टानी ग्रह भी हो सकता है। TOI-1452 b ग्रह हर 11 दिनों में एक बार अपने लाल-बौने तारे की परिक्रमा करता है। यह एक बाइनरी स्टार सिस्टम की भी परिक्रमा करता है, जिसमें दो तारे एक दूसरे की परिक्रमा हमारे सूर्य से प्लूटो ग्रह से लगभग ढाई गुना की दूरी पर करते हैं।

इसके अलावा, द एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में पब्लिश एक स्‍टडी के अनुसार, मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्‍टूडेंट चार्ल्स कैडियक्स ने कहा कि TOI-1452 b आज तक पाए गए महासागर ग्रहों के सबसे अच्छे उम्मीदवारों में से एक है। कैडियक्स इस स्‍टडी के प्रमुख लेखक भी हैं। अनुमान है कि पानी इस ग्रह के द्रव्यमान का 30 फीसदी तक हो सकता है।

बहरहाल, यह सुनिश्चित करने के लिए कि क्या TOI-1452 b पानी की मौजूदगी वाला ग्रह है, वैज्ञानिकों को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) का इस्‍तेमाल करने की जरूरत होगी। जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप ही इस ग्रह से जुड़ी सच्‍चाई सामने ला सकता है। यह ग्रह वैज्ञानिकों की खोज के लिए अबतक का सबसे बेस्‍ट कैंडिडेट बताया जा रहा है। यह पृथ्वी के काफी करीब भी है, जिस वजह से जेम्‍स वेब के जरिए इसे आसानी से देखा जा सकता है। यह ब्रह्मांड में ऐसी जगह पर स्थित है, जहां टेलीस्‍कोप पूरे साल नजरें गड़ाए रख सकता है।

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…