अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल, कोयंबटूर के बस अड्डे पर पत्थरबाजी
तमिलनाडु में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोयंबटूर बस अड्डे पर एक तमिल समूह ने पत्थर फेंके. सोमवार को हुई इस पत्थरबाजी में दो बसों के शीशे टूट गए हैं. एक बस ऊटी जा रही थी, तो दूसरी कौंडमपालयम. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बसों पर फेंके गए पत्थर के साथ एक खत भी मिला है. इसमें पत्थरबाजी की जिम्मेदारी एक तमिल समूह ने ली और कहा कि वे अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की निंदा करते हैं. बता दें, रविवार देर शाम नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों में बवाल हुआ था. इस दौरान अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.