बिहार के सियासी ख़ेमे में इस वक़्त हलचल मची है. सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने सोमवार को यह बयान देकर कि “नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का एक मौक़ा भाजपा को देना चाहिए.”, गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पासवान के इस बयान को जदयू निजी बता रहा है जबकि विपक्षी पार्टी राजद इसी बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रही है.
पासवान का यह बयान उस वक़्त आया है जब भाजपा की ओर से बिहार में एनआरसी लाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है.
दूसरी तरफ़ जदयू एनआरसी के मुद्दे पर अपने सहयोगी के उलट राय लेकर चल रही है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को अपने चेहरे के रूप में प्रमोट करने में लगी है.
ऐसे वक़्त में भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता की ओर से ऐसा बयान आना आने वाले दिनों में गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
बीबीसी