माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 में वहीं शामिल हो पाएंगे, जिन्हें स्नातक या स्नातकोत्तर में 50 फीसदी प्राप्तांक होंगे। बिहार बोर्ड की मानें तो पेपर-1 यानी 9वीं और 10वीं के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए स्नातक में 50 फीसदी प्राप्तांक होना जरूरी है। वहीं पेपर-2 यानी 11वीं और 12वीं के लिए स्नातकोत्तर में 50 फीसदी प्राप्तांक अनिवार्य है। इसके अलावा बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग के लिए 45 फीसदी प्राप्तांक जरूरी है।
बिहार STET 2019: परीक्षा की डेट जारी, 9 सितंबर से आवेदन शुरू
विषयवार योग्यता
दिव्यांगों के लिए उम्र में 10 साल की छूट : अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होगी। एक अगस्त 2019 की तिथि मान्य है। दिव्यांग छात्रों के लिए 10 साल की छूट उम्र में दी गयी है।
परीक्षा का कार्यक्रम
एसटीईटी के लिए ’ पेपर-1 (9वीं और 10वीं) – 10 बजे से 12.30 बजे तक ’ पेपर-2 (11वीं और 12वीं) – दो से 4.30 बजे तक ’ शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019-10 से 12 बजे तक
विषयवार योग्यता
पेपर-2 (11वीं और 12वीं) अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र: संबंधित विषय से स्नातकोत्तर एवं बीएड। कम्यूटर साइंस: बीएड जरूरी नहीं है। इसके लिए नौ अलग-अलग अर्हता निर्धारित है। निर्धारित नौ अर्हता में से किसी एक का होना जरूरी है।
पेपर-1 (9वीं और 10वीं) हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी: संबंधित विषय से स्नातक के साथ बीएड गणित: गणित, भौतिकी शास्त्र और रसायन शास्त्र से स्नातक और बीएड विज्ञान: प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र विषय से स्नातक एवं बीएड सामाजिक विज्ञान: इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र एवं राजनीति शास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण हो। इसमें इतिहास या भूगोल अनिवार्य होगा। साथ में बीएड जरूरी।