बिहार के दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में शंटिंग के दौरान बुधवार की देर शाम बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 12565 में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति हो गई। ट्रेन के स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी धू-धूकर राख हो गई।
खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। आग की लपटें देखकर हर कोई स्तब्ध था। गनीमत थी कि ट्रेन में कोई नहीं था, क्योंकि ट्रेन गुरुवार की सुबह खुलनेवाली थी । कारणों का पता अभी नहीं लगा है |
Source: Jagran