बिहार में बारिश से 29 लोगों की मौत
पटना:- बिहार में बारिश का कहर लगातार जारी है। पिछले चार दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश सोमवार को भी जारी है और पटना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। आफत और आपदा के इस दौर में बिहार में अब तक 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी हैं। बारिश से गया में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है वहीं दानापुर के खगौल में बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई। बिहटा में झोपड़ीनुमा घर के गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं कैमूर में बारिश से अब तक चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सीमांचल लाइव