बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा है चिन्मयानंद
• न्याय करने की बजाए पीड़िता को प्रताड़ित करना पहचान बन गयी है यूपी सरकार की
• कुलदीप सेंगर से लेकर चिन्मयानंद मामले ने भाजपा के “बेटी बचाओ” की पोल खोल दी है
• आरोपी चिन्मयानंद तो अस्पताल में आराम फरमा रहा है लेकिन पीड़िता को ही पुलिस ने जेल में डाल दिया
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि महिला सुरक्षा, सम्मान और शिक्षा से मुख्यमंत्री अजय बिष्ट का कोई संबंध नहीं है। इस बार मामला है भाजपा नेता और पूर्व सांसद चिन्मयानंद का जो खुद को स्वामी लिखते हैं। लेकिन कुलदीप सेंगर से लेकर चिन्मयानंद तक ने दिखा दिया है कि मुख्यमंत्री अजय बिष्ट और भाजपा का ‘बेटा बचाओ’ के नारे से कोई नाता नहीं है।
आरोपी चिन्मयानंद को भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बताकर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने यूपी की भाजपा सरकार को इस घोर अन्यायपूर्ण रवैय्ये पर घेरा है। ज्ञात हो कि यूपी पुलिस की एसटीएफ ने आरोपी पर कमज़ोर धाराएं लगाकर इलाज के नाम पर पीजीआई में आराम करवा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित लड़की पर ही फिरौती की धारा लगाकर गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
योगेंद्र यादव ने यूपी सरकार के अन्यायपूर्ण कृत्य की घोर निंदा की है और और मांग किया है कि आरोपी पर सही धाराएं लगाकर जेल भेजा जाए और पीड़ित लड़की की प्रताड़ना बंद हो।