Home खास खबर जिंदा रहने तक बिहार आता रहूंगा…बाबा बागेश्वर ने फिर विरोधियों को ललकारा

जिंदा रहने तक बिहार आता रहूंगा…बाबा बागेश्वर ने फिर विरोधियों को ललकारा

44 second read
Comments Off on जिंदा रहने तक बिहार आता रहूंगा…बाबा बागेश्वर ने फिर विरोधियों को ललकारा
0
5

जिंदा रहने तक बिहार आता रहूंगा…बाबा बागेश्वर ने फिर विरोधियों को ललकारा

Baba Bageshwar on Bihar: बिहार में बाबा बागेश्वर के ‘हनुमंत कथा’ और दिव्य दरबार को लेकर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच बाबा बागेश्वर ने एक बड़ा बयान दिया है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?

Baba Bageshwar on Bihar Politicals Protests: बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘हनुमंत कथा’ और दिव्य दरबार को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, बाबा बागेश्वर के आयोजन को लेकर सियासत भी बढ़ रही है। दरअसल, चुनाव के बीच बिहार में बाबा की ‘हनुमंत कथा’ और दिव्य दरबार को लेकर आरजेडी ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं, आरजेडी के इस विरोध पर भाजपा द्वारा लगातार पलटवार किया जा रहा है। इस सियासत को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, वह दरबार लगाएंगे और बिहार आएंगे।

Acharya Dhirendra Shastri to RJD –

“Fag of Hindus is flying high.

They warn me that I will be sent to jail if I visit Bihar.

You couldn’t stop Rohingyas and infiltrators.

We are from India and Bihar is ours. We will keep coming.” pic.twitter.com/A0iAFMBQE7

— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 9, 2025

 

‘आप रोहिंग्याओं को रोक नहीं पाए’

गोपालगंज के राम जानकी मठ में आयोजित ‘हनुमंत कथा’ में बाबा बागेश्वर ने उनके लिए हो रही सियासत पर मुखर होकर बात की। उन्होंने कहा कि अब हिन्दू का परचम दिखाई दे रहा है। लोग कहते हैं कि अगर तुम बिहार आए तो तुम्हें जेल में डाल दिया जाएगा। अरे, तुम लोग रोहिंग्याओं को रोक नहीं पाए… घुसपैठियों को रोक नहीं पाए। हम तो भारत के हैं, बिहार के हैं और बिहार हमारा है। हम बिहार आते रहेंगे। तुम हमें क्या रोक पाओगे।

‘जिंदगी भर बिहार आएंगे’

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं। हमने आज तक किसी के लिए कोई वोट नहीं मांगा… न ही हमने किसी पार्टी का समर्थन किया। हम तो बंगरबली के हैं, जब तक जिंदा रहेंगे, दरबार लगाते रहेंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे। बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है। हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि बाला जी की कृपा सभी पर हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों की अर्जी लग जाएं।

बता दें कि हाल ही में कटिहार के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि NDA – भाजपा अपने आप को कमजोर महसूस कर रही है, इसलिए बाबा लोगों का सहारा ले रही है। बाबा लोगों का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल गलत है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले — इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

किशनगंज/पटना: शुक्रवार सुबह बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भूकंप क…