Home खास खबर बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू, 62 लाख स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा – SMART METER

बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू, 62 लाख स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा – SMART METER

4 second read
Comments Off on बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू, 62 लाख स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा – SMART METER
0
3

बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू, 62 लाख स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा – SMART METER

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले और ग्रामीण उपभोक्ताओं को आज से सस्ती बिजली मिलेगी. बिहार सरकार ने श्रमिकों की मजदूरी को भी बढ़ाया.

पटना: बिहार सरकार ने 62 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है. आज से स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी. बिहार में 2.12 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता है. उसमें से सवा करोड़ ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट आज से कम भुगतान करना होगा. 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.

बिहार में आज से सस्ती हुई बिजली : ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को अभी 50 यूनिट तक 7.42 रुपये प्रति मिनट की राशि का भुगतान करना पड़ता है. वहीं 50 से अधिक यूनिट होने पर 7.96 प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ता है. हालांकि सरकार इस पर सब्सिडी देती है. 50 यूनिट में तो कोई फेर बदल नहीं किया गया है. 50 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे कम यानी 7.42 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा.

स्मार्ट मीटर वालों को इतनी मिलेगी छूट : शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को अभी 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर 7.42 रुपए प्रति यूनिट के दर से भुगतान करना होता है. 100 यूनिट से अधिक खर्च करने पर 8.95 प्रति मिनट का भुगतान करना होता है. शहरी उपभोक्ताओं के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें भी राहत दी गई है.

नई बिजली दरें इस तरह होंगी लागू : प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट कम राशि देना होगा. सरकार शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं के लिए के लिए सब्सिडी देती है. 2024 -25 में नीतीश सरकार 15343 करोड़ सब्सिडी दे रही है.

”बिहार में करीब 2.08 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 60 लाख ने प्रीपेड मीटर लगवाए. ऐसे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 25 पैसे की छूट मिलेगी. ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.” – आमिर सुबहानी, BERC

बिहार में श्रमिकों की बढ़ी मजदूरी : वहीं बिहार सरकार ने श्रमिकों की मजदूरी भी आज से ₹12 बढ़ा दी है और कुशल मजदूरों को प्रतिदिन 412 रुपये के बदले अब 424 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग की ओर से न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत बढ़ोतरी की गई है. अर्द्ध कुशल मजदूर को 428 के जगह अब 440 रुपये प्रतिदिन मिलेगा. वहीं कुशल मजदूरों को 521 रुपये की जगह अब 533 रुपये प्रतिदिन मिलेगा अति कुशल श्रमिकों को 636 के जगह 654 रुपये प्रतिदिन मिलेगा.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जयप्रकाश नारायण और संपूर्ण क्रांति: बिहार की आवाज़, भारत का जागरण

जयप्रकाश नारायण और संपूर्ण क्रांति: बिहार की आवाज़, भारत का जागरण भारत में 1974 में जब पूर…