
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई, बीते 24 घंटे में कुल 9 आतंकी मारे गए
पुलिस के द्वारा मिली खबर के अनुसार जम्मू और कश्मीर के शोपियन इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गए अभियान में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया की दक्षिणी कश्मीर के पिंजौरा इलाके में आतंकवादियों के मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने खोजबीन अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद आतंकवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “ये खोजबीन अभियान एनकाउंटर में तब बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बालों के दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बालों को अपने बचाव में फायरिंग करना पड़ा। इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने नयी पॉलिसी जिसमे नौजवानों को आतंकी संगठन से जुड़ने से रोकने के लिए चलाया गया है, उसके तहत अभी तक मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं बताई है।
शोपियन इलाके में बीते 24 घंटे में ये दूसरा एनकाउंटर है।
इससे पहले रविवार को हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के 5 आतंकवादियों को रेबान इलाके में हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया जा चुका है।