
रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा; सुपौल
सुपौल जिले के पिपरा थन के पथरा गांव में एक चार वर्ष को डॉ ने मृत्य घोषित किया जीस के लिए हंगामा
सुपौल जिले के पिपरा थाना के पथरा गांव में वार्ड नंबर 9 में 4 वर्ष का बच्चा जिनका नाम प्रियांशु कुमार पिता रंजन कुमार यादव घर पास पानी के भरा हुआ गड्ढा में डूब गया जिसे सदर अस्पताल सुपौल लाया गया उस समय में कार्यरत डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा की जांच पड़ताल के बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया परिजन बिना कुछ किए बच्चे को लेकर के अपने गांव चल दिए रास्ते में परिजन को आभास हुआ कि बच्चा जिंदा है जब उनके कहने अनुकूल डॉक्टरबीके जादव के पास ले गया तो वहां भी डॉक्टर साहब ने कहा 5 मिनट पहले लाते तो बच्चे को कुछ नहीं होता इस बात को लेकर के पथरा गांव निवासी बहुशंख मात्रा में पहुंचकर हल्ला मचाने लगा अंततः सुपौल जिला सदर थाना केअध्यक्ष और हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल के साथ वहां उपस्थित हो गए फिर पुनः वारदात को शांत किया गया और बच्चे की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
वाइट -; परिजन मेंचाचा
वाइट–; सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सुपौल