
बिहार में तेजाबकांड! बारात में नाच देख रहे युवक को तेजाब से नहलाया, मचा हड़कंप – ACID ATTACK IN GOPALGANJ
गोपालगंज में एक युवक पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. पीड़ित को गोरखपुर रेफर किया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गोपालगंज: बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज लूटपाट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच गोपालगंज में बारात में नाच देखकर लौट रहे एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने तेजाब फेंका है. इस खौफनाक घटना में पीड़ित युवक बुरी तरह से झुलस गया है.
बारात में नाच देखकर लौट रहा था पीड़ित: स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित युवक हाल ही में पंजाब से घर लौटा था. पीड़ित युवक पास के गांव सपेहा में आई बारात में नाच देखने गया था. सुबह वह अकेले ही गांव लौट रहा था. इसी बीच अकेले का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने उस पर तेजाब फेंक दिया.
”मामले को गंभीरता से लिया गया है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं”. प्रांजल, एसडीपीओ
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती: पीड़ित युवक की पहचान कमलेश मांझी उम्र 18 साल निवासी गोपालपुर गांव के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित युवक को प्राथमिक उपचार के लिए गोपालगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया.
पीड़ित की हालत गंभीर: पीड़ित युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अज्ञात बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
”पीड़ित का चेहरा, गर्दन और सीना बुरी तरह सुलझ गया है, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर है. ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है”. रामनुग्रह कुमार, डॉक्टर, सदर अस्पताल गोपालगंज
”कमलेश बारात में नाच देखकर वापस घर लौट रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और शरीर गंभीर रूप से झुलस गया है. हमारे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी”. बिरजन मांझी, पिता
युवती के चेहरे पर डाला गया था तेजाब: बता दें कि इससे पहले गोपालगंज में युवती की हत्या कर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया था. ये पूरा मामला पूरा मामला बरौली थाना क्षेत्र का है. वहीं, सुपौल में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर तेजाब फेंक दिया था.
source etv bihar