Home खास खबर बछवाड़ा में एक बार फिर सेंधमारी कर साढ़े चार लाख का सोना लेकर चोर हुआ चंपत

बछवाड़ा में एक बार फिर सेंधमारी कर साढ़े चार लाख का सोना लेकर चोर हुआ चंपत

0 second read
Comments Off on बछवाड़ा में एक बार फिर सेंधमारी कर साढ़े चार लाख का सोना लेकर चोर हुआ चंपत
0
202

 

बछवाड़ा में एक बार फिर सेंधमारी कर साढ़े चार लाख का सोना लेकर चोर हुआ चंपत

बछवाड़ा में इन दिनों स्वर्ण व्यवसाईयों समेत अन्य दुकानदार चोरों डकैतों एवं सेंधमारों के निशाने पर है। लगातार हो रही चोरी डकैती व सेंधमारी घटनाओं नें व्यवसायिक समुदाय को पुरी तरह हिला कर रख दिया है। अभी हाल हीं में हुए स्वर्ण व्यवसाई के यहां डकैती की घटना घटित हुए हफ्ते भर भी नहीं गुजरे हैं, कि एक बार फिर थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सरायनूर नगर चौक स्थित सिफत फैन्सी ज्वेलर्स की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस के सामने एक और नई चुनौती खड़ी कर दिया है। चोरों ने ज्वेलरी दुकान में सेंघमारी कर करीब 4 लाख 40 हजार रुपये कीमत का जेबरात समेत 24 हजार रुपया नगद चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ज्वेलरी विक्रेता मो शाहिद ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की शिकायत किया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि प्रत्येक दिन की तरह 10 जनवरी सोमवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया। और मंगलवार को जब दुकान पहुंचकर पुनः दुकान खोला तो दुकान के अन्दर का नजारा देखते ही वह हक्का बक्का रह गया। सभी समान इधर उधर बिखरे पड़े थे। दुकान में बिखरे हुए सामानों देख दुकानदार रोने चिल्लाने लगा। रोने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भी जमा हो गये। आसपास के दुकानदारों ने जब मेरे दुकान के चारों ओर देखा तो दूकान पीछे कब्रिस्तान की ओर से सेंधमारी किया हुआ था। चोर पीछे से सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखा सोने व चांदी का बना जेवर जो लगभग चार लाख चालीस हजार व 24 हजार रुपया नगद लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने घटना की सूचना मोबाइल पर बछवाड़ा थाना को दिया गया। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि सरायनूर नगर चौक पर सेंधमारी कर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना प्राप्त हुई है।मामले की जांच की जा रही है जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जायगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…