Home खास खबर Akanksha Dubey suicide case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नया मोड़, मां ने समर सिंह पर लगाया हत्या का आरोप

Akanksha Dubey suicide case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नया मोड़, मां ने समर सिंह पर लगाया हत्या का आरोप

2 second read
Comments Off on Akanksha Dubey suicide case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नया मोड़, मां ने समर सिंह पर लगाया हत्या का आरोप
0
226
akanksha dubey suicide case 31

मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. आकांक्षा दुबे की मां ने सारनाथ थाने पहुंचकर प्रख्यात भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.

 

आकांक्षा दुबे की मां ने यह भी बताया कि 21 तारीख को समर सिंह ने मेरी लड़की आकांक्षा दुबे को हत्या की धमकी दी थी. मां मधु दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि समर सिंह अपनी एल्बम में आकांक्षा दुबे से काम करवाकर उसके करोड़ों रुपये रोके थे. मधु दुबे ने पुलिस को बताया कि ये जानकारी खुद आकांक्षा ने उसे फोन करके दी थी.

आपको बता दें कि वाराणसी में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर के आधार पर गायक समर सिंह और उसके रिश्तेदार संजय सिंह के ऊपर वाराणसी के सारनाथ थाने में 306 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, आकांक्षा दुबे की मौत के केस में उसके दोस्त से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने शूटिंग यूनिट के लोगों को वाराणसी छोड़ने पर रोक लगा दी है.

यह भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने उस युवक को भी ढूंढ निकाला जिसने आकांक्षा को शनिवार देर रात होटल में छोड़ा था. युवक लगभग 17 मिनट तक आकांक्षा के कमरे में रुका था, फिर बाहर निकलकर चला गया था. उसने पुलिस को आकांक्षा का दोस्त बताया है और वो वाराणसी के टिकरी का रहने वाला है. दूसरी तरफ पुलिस ने फिल्म से जुड़े लोगों को शहर छोड़ने से मना किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही टीम के सदस्य जा सकेंगे.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…