Home खास खबर पूरे भारत में छात्र एवं शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित

पूरे भारत में छात्र एवं शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित

0 second read
Comments Off on पूरे भारत में छात्र एवं शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित
0
222

पूरे भारत में छात्र एवं शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित

प्रेस निमंत्रण

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) सभी मीडिया बंधुओं को “छात्र अधिकार रैली” वर्तमान समय में छात्रों के सबसे बड़े प्रदर्शन में शामिल होने के लिये आमंत्रित करती है।
*पूरे भारत में छात्र एवं शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश की वर्तमान स्थिति पर अपनी पीड़ा प्रदर्शित करने के लिए देशभर के छात्र दिल्ली की सड़कों पर मार्च करेंगे।*

भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार द्वारा शिक्षा के भगवाकरण ने न केवल डीयू और जेएनयू को प्रभावित किया है, बल्कि आईआईटी, आईआईएमसी दिल्ली,उत्तराखंड में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, एम्स जैसे तमाम विश्वविद्यालय व संस्थान भी प्रभावित हुए हैं।

*फीस वृद्धि, नई शिक्षा नीति 2019 के तहत शिक्षा के निजीकरण, एससी/एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति संख्या में कमी और अन्य श्रेणी की छात्रवृत्ति में गिरावट, शिक्षा के बजट मे कटौती हमारे प्राथमिक मुद्दे हैं।*

यह रैली मंडी हाउस से शुरू होकर संसद भवन का घेराव करेंगी। जहाँ अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता *श्री अहमद पटेल जी, श्री के सी वेणुगोपाल जी, एआईसीसी संयुक्त सचिव मुकुल वासनिक जी, श्री दीपेंद्र हुड्डा जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख श्री सुभाष चोपड़ा जी , कीर्ति आज़ाद जी*, और अन्य गणमान्य व्यक्ति हमारे साथ शामिल होंगे।

हम प्रेस से अनुरोध करते हैं कि 10 दिसंबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे मंडी हाउस पर उपस्थित होकर हमारे मार्च को कवर करें।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: –
नीरज मिश्रा: – 9711050166
मोहम्मद अली: – 9871191268
स्नेहा शाजी: – 7902407977
मृदुल तवर: – 9928969177
सुरजीत तिवारी: 9630608909

दिनांक: – मंगलवार, 10 दिसंबर 2019
स्थान: – मंडी हाउस से पार्लियामेंट स्ट्रीट तक
समय: – दोपहर 12.00 बजे

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…