
इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर अमेरिकी रॉकेट हमले में ईरान के कई टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर है। इराक में बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दागे गये अमेरिकी रॉकेट से ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सोलेमानी समेत सात की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सोलेमानी की मौत हुई है।
इराक की टीवी और तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी समेत सात लोगों की मौत हुई है, इसमें इरान द्वारा समर्थित सेना का डिप्टी कमांडर की शामिल है। इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोलेमानी के मारे जाने के ठीक बाद अमेरिका का झंडा ट्वीट किया है। माना जा रहा है कि वे इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की है। इस ट्वीट में सिर्फ झंडा है। वहीं, पेंटागन अधिकारी ने कन्फर्म किया है कि इरान के टॉप कमांडर कासिम सोलेमानी को मारने का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का था।
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा’ के लिए स्पष्ट रक्षात्मक कार्रवाई करते हुए ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘जनरल सुलेमानी सक्रिय रूप से इराक में अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। जनरल सुलेमानी और उसका कुद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और अन्य गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार है।’
गौरतलब है कि इराकी प्रदर्शनकारियों ने इराक तथा सीरिया में कताईब हिजबुल्लाह शिया लड़ाकों को निशाना बनाने वाले हाल के अमेरिकी हवाई हमलों के विरोध में मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हमला कर बाहरी बाड़ में आग लगा दी थी।
Source-HINDUSTAN