
पटना, 18 सितंबर (भाषा):
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी गतिविधियां और तेज़ हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर हैं। उनका यह दौरा चुनावी रणनीति और संगठन की मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
होटल मौर्या में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात
अमित शाह फिलहाल पटना के होटल मौर्या में मौजूद हैं। उनसे मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार पहुंच रहे हैं। बेतिया से सांसद संजय जयसवाल भी कुछ देर पहले उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।
डेहरी और बेगूसराय में संगठनात्मक बैठकें
गृहमंत्री शाह आज अपने दौरे में भाजपा संगठन की दो बड़ी बैठकें करेंगे। पहली बैठक डेहरी में और दूसरी बैठक बेगूसराय में आयोजित होगी। इन बैठकों के ज़रिये वे कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी रणनीति के बारे में दिशा देंगे।
27 सितंबर को फिर आएंगे बिहार
सूत्रों के अनुसार, शाह का यह दौरा सिर्फ शुरुआत है। वे आगामी 27 सितंबर को भी बिहार आएंगे। उस समय भी वे एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।
चुनावी मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार बिहार दौरे इस बात का संकेत हैं कि भाजपा बिहार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। शाह की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा भरने की उम्मीद की जा रही है।