Home खास खबर बिहार चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह का पटना दौरा, डेहरी और बेगूसराय में करेंगे बैठकें

बिहार चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह का पटना दौरा, डेहरी और बेगूसराय में करेंगे बैठकें

0 second read
Comments Off on बिहार चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह का पटना दौरा, डेहरी और बेगूसराय में करेंगे बैठकें
0
7

पटना, 18 सितंबर (भाषा):
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी गतिविधियां और तेज़ हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर हैं। उनका यह दौरा चुनावी रणनीति और संगठन की मजबूती के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

होटल मौर्या में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात

अमित शाह फिलहाल पटना के होटल मौर्या में मौजूद हैं। उनसे मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार पहुंच रहे हैं। बेतिया से सांसद संजय जयसवाल भी कुछ देर पहले उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

डेहरी और बेगूसराय में संगठनात्मक बैठकें

गृहमंत्री शाह आज अपने दौरे में भाजपा संगठन की दो बड़ी बैठकें करेंगे। पहली बैठक डेहरी में और दूसरी बैठक बेगूसराय में आयोजित होगी। इन बैठकों के ज़रिये वे कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी रणनीति के बारे में दिशा देंगे।

27 सितंबर को फिर आएंगे बिहार

सूत्रों के अनुसार, शाह का यह दौरा सिर्फ शुरुआत है। वे आगामी 27 सितंबर को भी बिहार आएंगे। उस समय भी वे एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

चुनावी मायने

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार बिहार दौरे इस बात का संकेत हैं कि भाजपा बिहार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। शाह की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा भरने की उम्मीद की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

“निवेश करने में हिचकिचाएं नहीं, क्षमताएं बढ़ाएं”: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का उद्योग जगत से आह्वान

नयी दिल्ली | 19 सितंबर 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को भारत के उद्योग जगत …