
माननीय गृहमंत्री श्री AmitShah जी से मिलकर बिहार-नेपाल सीमा पर बन रही 522 किमी लंबी 2 लेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया
आज माननीय गृहमंत्री श्री AmitShah जी से मिलकर बिहार-नेपाल सीमा पर बन रही 522 किमी लंबी 2 लेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया तथा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनसे इस सड़क को 2 लेन से 4 लेन तक विस्तार करने का आग्रह किया।