Home खास खबर Bihar AQI Today: एयर क्वालिटी में सुधार के आसार, नवंबर के पहले दिन कई जिलों में AQI 200 से नीचे

Bihar AQI Today: एयर क्वालिटी में सुधार के आसार, नवंबर के पहले दिन कई जिलों में AQI 200 से नीचे

16 second read
Comments Off on Bihar AQI Today: एयर क्वालिटी में सुधार के आसार, नवंबर के पहले दिन कई जिलों में AQI 200 से नीचे
0
80

Bihar AQI Today: एयर क्वालिटी में सुधार के आसार, नवंबर के पहले दिन कई जिलों में AQI 200 से नीचे

Bihar AQI Today: बिहार में छठ महापर्व के समापन के बाद नवंबर के पहले दिन वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधार के आसार दिख रहे हैं। बीते कई दिनों की तुलना में मंगलवार को बिहार के कई जिलों में AQI 200 से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी पटना में सभी मॉनिटरिंग केंद्रों AQI 100 से 200 के बीच दर्ज की गयी। कइल जिलों में भी यही स्थिति नजर आ रही है। मौसम में हो रहे परिवर्तन से धुंध और कोहरे की शुरुआत हो चुकी है। सुबह और शाम में विजिबिलिटी भी प्रभावित हो रही है लेकिन इसके विपरीत सोमवार से वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार नजर आने लगे हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में अबतक AQI की स्थिति बेहतर रही है।

मंगलवार को सूबे के मोतिहारी में वायु प्रदुषण सर्वाधिक रहा। मोतिहारी में AQI 262 दर्ज किया गया। वहीं कटिहार में 246 और सीवान में AQI 242 दर्ज किया गया है। बीते दिनों की अपेक्षा एयर क्वालिटी में सुधार हो रहा है।

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 191 अच्छी नहीं है
आरा डीएम ऑफिस 165 अच्छी नहीं है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 112 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर डाटा नहीं है
बेतिया कमलनाथ नगर 186  अच्छी नहीं है
भागलपुर कचहरी चौक 87 ठीक है
मायागंज 130 अच्छी नहीं है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी डाटा नहीं है
बक्सर सेंट्रल जेल डाटा नहीं है
छपरा दर्शन नगर 141 अच्छी नहीं है
दरभंगा टाउन हॉल 208 खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 106 अच्छी नहीं है
करीमगंज 133 अच्छी नहीं है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 65 ठीक है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 123 अच्छी नहीं है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 246 खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 144 अच्छी नहीं है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 53 ठीक है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 262   खराब है
मुंगेर टाउन हॉल डाटा नहीं है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 234 खराब है
दाउदपुर कोठी 121 अच्छी नहीं है
डीएम ऑफिस डाटा नहीं है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 146 अच्छी नहीं है
शिकारपुर हाई स्कूल 104 अच्छी नहीं है
तारामंडल 134 अच्छी नहीं है
मुरादपुर 142 अच्छी नहीं है
राजबंशी नगर 157  अच्छी नहीं है
समनपुरा  146 अच्छी नहीं है
पूर्णिया मरियम नगर डाटा नहीं है
राजगीर डांगी टोला डाटा नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन 171 अच्छी नहीं है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 205 खराब है
सासाराम दादा पीर 94 ठीक है
सिवान चित्रगुप्त नगर 244   खराब है

 

वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-

AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…