Home खास खबर Arvind Kejriwal Live Update: CBI ने किया गिरफ्तार तो SC से मिली थोड़ी राहत, सीएम की जमानत याचिका पर बड़ा अपडेट

Arvind Kejriwal Live Update: CBI ने किया गिरफ्तार तो SC से मिली थोड़ी राहत, सीएम की जमानत याचिका पर बड़ा अपडेट

6 second read
Comments Off on Arvind Kejriwal Live Update: CBI ने किया गिरफ्तार तो SC से मिली थोड़ी राहत, सीएम की जमानत याचिका पर बड़ा अपडेट
0
78

Arvind Kejriwal Live Update: CBI ने किया गिरफ्तार तो SC से मिली थोड़ी राहत, सीएम की जमानत याचिका पर बड़ा अपडेट

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आज ट्रायल कोर्ट में पेश किया था। बीते दिन तिहाड़ जेल में केजरीवाल से हुई पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तारी कर लिया है। वहीं केजरीवाल ने भी सुप्रीम कोर्ट में दायर जमानत याचिका वापस लेने का फैसला किया है।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज अदालत में सुनवाई थी। आबाकारी नीति केस में सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। सीबीआई ने आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां सीबीआई ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं कोर्ट ने भी सीबीआई की मांग को हरी झंडी दिखा दी है।

सीबीआई ने अदालत में रखा पक्ष

सीबीआई के वकील ने अदालत में दलील पेश करते हुए कहा कि केजरीवाल के वकील के आरोप गलत हैं। खुद आम आदमी पार्टी ने पॉलिसी डॉक्यूमेंट तैयार किए, वही नीति इन्होंने लागू की। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर बार जांच एजेंसी पर आरोप लगाया जाता है और इस परीक्षा को हम पार करते हैं। सीबीआई ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि न्यायिक हिरासत में होने की वजह से हमने केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया था।

 

कोर्ट ने सुनाया फैसला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि केजरीवाल को अभी तक न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में रखा गया था। मगर अब सीएम सीबीआई के हिरासत में रहेंगे। 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया था।

जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की जमानत के आदेश पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस भट्टी की बेंच ने मामले पर सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को पुरानी याचिका वापस लेकर नई याचिका दायर करने की मंजूरी दे दी है।

 

सिंघवी ने वापस ली याचिका

सीएम केजरीवाल की तरफ से उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही सिंघवी ने पुरानी याचिका वापस लेने का जिक्र करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में नई याचिका दायर करने की मांग की। कोर्ट ने भी सिंघवी की अर्जी स्वीकर कर ली है।

ट्रायल कोर्ट ने दिया था जमानत का आदेश

बता दें कि ट्रायल कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत को मंजूरी दे दी थी। मगर 21 जून को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होती केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

BITSA और BEASA का संयुक्त ऐलान: 4 अक्टूबर से बिहार में IT असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट करेंगे हड़ताल

अररिया, बिहार।Bihar IT Service Association (BITSA) और Bihar Executive Assistant Service As…