Home खास खबर असदुद्दीन औवेसी ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, बताया असंवैधानिक

असदुद्दीन औवेसी ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, बताया असंवैधानिक

0 second read
Comments Off on असदुद्दीन औवेसी ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, बताया असंवैधानिक
0
30
Asaduddin Owaisi PIL Against Waqf Bill in Supreme Court

असदुद्दीन औवेसी ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, बताया असंवैधानिक

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद ओवैसी ने वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि बिल दोनों सदनों से पास हो चुका है।

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा और लोकसभा से पास हो गया है। अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। इससे पहले ही एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी ने सुप्रीम कोर्ट में बिल के खिलाफ याचिका दायर की है। उनके अलावा कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने भी याचिका दायर की है। मोहम्मद जावेद बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद हैं। दोनों सांसद बिल को लेकर बनी जेपीसी के भी सदस्य थे।

कांग्रेस सांसद द्वारा लगाई गई याचिका में कहा गया है कि ये बिल मुस्लिमों के अधिकारों के साथ भेदभाव करने वाला है। इसके साथ ही बिल अनुच्छेद 19, 25, 26 और 29 के तहत अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का हनन भी करता है।

 

बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि वक्फ संशोधन बिल 2024 को बुधवार और गुरुवार को क्रमशः लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल चुकी है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा तमिलनाडु में अभिनेता विजय के नेतृत्व वाली पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया।

चेन्नई में अभिनेता विजय ने किया प्रदर्शन

चेन्नई में टीवीके के महासचिव एन आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार को वक्फ संपत्तियों से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के लिए खतरा बन गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों के साथ विश्वासघात न करें जैसे नारे लगाए। वहीं पार्टी प्रमुख और अभिनेता विजय ने भी बिल को अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया है। उन्होंने मांग की है कि इस बिल को केंद्र सरकार वापस ले।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …