
बिहार के सीवान में पुलिस ने एक फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, महिला अपने पति के द्वारा की गई दूसरी शादी से नाराज थी और पति उसके साथ नहीं रहता था. महिला अपने पति व उसकी दूसरी पत्नी को अक्सर फर्जी दारोगा बनकर धमकारी थी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला एक बार फिर से अपने ससुराल दारोगा की वर्दी में पहुंची और हंगामा करने लगी. ससुराल वालों और पति ने मामले की जानकारी 112 पर कॉल करके पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा व शख्स की पहली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से दारोगा की वर्दी भी मिली है, जिसके कंधों पर दो स्टार्स लगे थे.
पति की दूसरी शादी से खफा थी फर्जी दारोगा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फ़र्ज़ी महिला दारोगा की पहचान पटना निवासी रुखसार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, रखुसार का पति शहर के महादेवा में रहता है और उसके पति ने दो शादी की हैं. पहले रुखसार से उसके पतिन ने शादी की थी लेकिन पति द्वारा रुखसार को अपने पास नहीं रखा गया तो रुखसार दारोगा की वर्दी पहन कर पति के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. ससुरालवालों ने पुलिस को बुलाया और जब रुखसार से महिला थाने में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फर्जी दारोगा है.