Home खास खबर पति ने की बेवफाई, पत्नी बन गई फर्जी एसआई, पढ़िए-पूरी कहानी क्या मोड़ लाई

पति ने की बेवफाई, पत्नी बन गई फर्जी एसआई, पढ़िए-पूरी कहानी क्या मोड़ लाई

0 second read
Comments Off on पति ने की बेवफाई, पत्नी बन गई फर्जी एसआई, पढ़िए-पूरी कहानी क्या मोड़ लाई
0
124

बिहार के सीवान में पुलिस ने एक फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, महिला अपने पति के द्वारा की गई दूसरी शादी से नाराज थी और पति उसके साथ नहीं रहता था. महिला अपने पति व उसकी दूसरी पत्नी को अक्सर फर्जी दारोगा बनकर धमकारी थी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला एक बार फिर से अपने ससुराल दारोगा की वर्दी में पहुंची और हंगामा करने लगी. ससुराल वालों और पति ने मामले की जानकारी 112 पर कॉल करके पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा व शख्स की पहली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से दारोगा की वर्दी भी मिली है, जिसके कंधों पर दो स्टार्स लगे थे.

पति की दूसरी शादी से खफा थी फर्जी दारोगा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फ़र्ज़ी महिला दारोगा की पहचान पटना निवासी रुखसार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, रखुसार का पति शहर के महादेवा में रहता है और उसके पति ने दो शादी की हैं. पहले रुखसार से उसके पतिन ने शादी की थी लेकिन पति द्वारा रुखसार को अपने पास नहीं रखा गया तो रुखसार दारोगा की वर्दी पहन कर पति के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. ससुरालवालों ने पुलिस को बुलाया और जब रुखसार से महिला थाने में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फर्जी दारोगा है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

भारत-नेपाल सीमा: एसएसबी ने 26.1 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर को दबोचा, मोटरसाइकिल भी जब्त

सुपौल | Seemanchal Live भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी नेओर ने …