Home खास खबर बिहार में विधायकों का वेतन-भत्ता फिर बढ़ा, 40 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट की मुहर; खास फैसले

बिहार में विधायकों का वेतन-भत्ता फिर बढ़ा, 40 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट की मुहर; खास फैसले

2 second read
Comments Off on बिहार में विधायकों का वेतन-भत्ता फिर बढ़ा, 40 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट की मुहर; खास फैसले
0
54

बिहार में विधायकों का वेतन-भत्ता फिर बढ़ा, 40 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट की मुहर; खास फैसले

बिहार में विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों और पूर्व विधान पार्षदों को मिलने वाले वेतन, भत्ता और पेंशन आदि की सुविधा में बढ़ोत्तरी की गई है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसस से संबंदित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।  मिली जानकारी के अनुसार वृद्धि होने के बाद विधायकों और विधान पार्षदों को कुल मिलाकर करीब 25 हजार महीने का फायदा होगा। विधायकों को सालाना चार लाख का रेलवे कूपन मिलेगा। साथ ही वाहन खरीदने के लिए 25 लाख तक का लोन भी इन्हें मिलेगा।

पथ निर्माण विभाग में संविदा अभियंताओं को नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता 

कैबिनेट की बैठक के बाद इसके अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि संविदा पर कार्यरत अभियंताओं को उनके हर एक साल के अनुभव के लिए पांच अंकों का वेटेज मिलेगा। यह अधिकतम 25 अंक होगा। वहीं, 100 में 75 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर बिहार अभियंत्रण सेवा वर्ग-2 की भर्ती नियमावली 2019 में संशोधन किया गया है। यह भी फैसला लिया गया कि 5.50 लाख प्रतिमाह पर मुख्य विमान चालक की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी।

पीएडीएस में तौल की ऑनलाइन निगरानी

जनवितरण प्रणाली में लोगों को दिये जाने वाले अनाज की तौल की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। अब कोई भी कम तौल करेगा तो तुरंत पकड़ा जाएगा। इसको लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पांच वर्षों के लिए रेंटल बेसिस पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक तराजू की व्यवस्था की है। इसके लिए 110 करोड़ 54 लाख की स्वीकृति दी गई है।

विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ा

विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों और पूर्व विधान पार्षदों को मिलने वाले वेतन, भत्ता और पेंशन आदि की सुविधा में बढ़ोत्तरी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वृद्धि होने के बाद विधायकों और विधान पार्षदों को कुल मिलाकर करीब 25 हजार महीने का फायदा होगा। विधायकों को सालाना चार लाख का रेलवे कूपन मिलेगा। साथ ही वाहन खरीदने के लिए 25 लाख तक का लोन भी इन्हें मिलेगा।

आधारभूत संरचना विकास को 3356 करोड़ 

राज्य के सात विभागों के लिये कुल 3356 करोड़ 95 लाख रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से निकालने की मंजूरी दी गई। इनमें पथ निर्माण विभाग को 929 करोड़, ऊर्जा विभाग को 843 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिये 706 करोड़, उद्योग विभाग को 232 करोड़, ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए 389 करोड़, जल संसाधन विभाग को 190 करोड़ तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को 234 करोड़ की अग्रिम निकासी की मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में विद्यार्थियों को देने के लिए 200 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना की राशि घटी

केंद्र प्रायोजित स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना पर अनुमानित राशि को घटा दिया गया है। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए पांच अक्टूबर 2017 के निर्णय जिसमें 1580 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी जिसे अब 982 करोड़ कर दिया गया है। इसी तर्ज पर बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के लिए 27 अप्रैल 2018 में स्वीकृत 1517 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति को घटाकर 978 करोड़ कर दिया गया है।

17 औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए 466 करोड़

राज्य के 17 औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 466 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इनमें फतुहा औद्योगिक क्षेत्र को 63.37 करोड़, समस्तीपुर को 9.95 करोड़, मुजफ्फरपुर के मरारपुर को 17.91 करोड़, बरियारपुर को 67.83 करोड़, पानापुर को नौ करोड़, विशुनपुर को 37.60 करोड़ और महावल को 8.10 करोड़, वैशाली के हाजीपुर को 28.71 करोड़, पूर्णिया के मरंगा को 79.44 करोड़, गया के गुरारू को 10.20 करोड़, गया को 6,86 करोड़, दरभंगा के नवानगर को 40.64 करोड़, पाटलीपुत्र आईटी इन्क्यूबेशन सेंटर के विकास को 26.55 करोड़, पटना के बीएसएफसी भवन में स्टार्टअप व्यापार केंद्र के विकास को 29.38 करोड़, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन कॉम्प्लेक्स पटना को 5.47 करोड़ तथा पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल के विकास को 16.11 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…