Home खास खबर बदमाश ने छीने 95 हजार रुपये और 2 सोने की चेन, कार में सिगरेट पी रहा था शख्स

बदमाश ने छीने 95 हजार रुपये और 2 सोने की चेन, कार में सिगरेट पी रहा था शख्स

0 second read
Comments Off on बदमाश ने छीने 95 हजार रुपये और 2 सोने की चेन, कार में सिगरेट पी रहा था शख्स
0
188

बैंगलुरु में एक बैंक अधिकारी से कार में धूम्रपान करने को लेकर 95000 रुपये छीनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बैंक अधिकारी ऑफिस जाने के लिए कार में सवार होकर घर से निकला था. अधिकारी कार में सिगरेट पीते हुए दफ्तर जा रहा था. एक बदमाश बैंक अधिकारी का स्कूटर से पीछा कर रहा था. पूर्वी बैंगलुरु के बेन्निगनहल्ली अंडरपास में उसने कार रुकवाकर उससे 95000 हजार रुपये और दो सोने की चेन छीन ली.

बदमाश ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी देकर बैंक अधिकारी से रुपये ऐंठ लिया. पुलिस ने बताया कि नागवारा पाल्या का रहने वाला धनंजय नायर अपनी कार से ऑफिस जा रहा था. बदमाश ने गाड़ी चलाते समय नायर को अपने वाहन के अंदर सिगरेट पीते हुए देखा. उसने नायर की कार का पीछा किया और बेन्निगनहल्ली अंडरपास पर उसे रोक लिया और नायर को कार में धूम्रपान करने के लिए गिरफ्तार करने की बात कही.

 

पुलिस का धौंस दिखाकर शख्स से ऐंठे रुपये

उसने नायर को पुलिस का धौंस दिखाते हुए कार का दरवाजा खोलने को कहा. नायार ने दरवाजा खोलने से इनकार किया तो उसने कुछ आईडी कार्ड्स निकाले और कहा कि वह पुलिस अधिकारी के कहने पर ऐसा कर रहा है. फिर नायर की कार में वह बैठ गया और नायर से अपने पास हथियार होने की बात कहते हुए कहा कि ज्यादा होशियारी करने की कोशिश की तो उसे शूट कर देगा.

एटीएम ले जाकर शख्स से निकलवाए रुपये

इसके बाद बदमाश ने नायर का मोबाइल और पर्स निकालने को कहा. नायर ने अपना पर्स और मोबाइल उसे दे दिया. बदमाश ने हथियार के दम पर नायर को एक एटीएम के पास तक ले गया और क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये और डेबिट कार्ड से 45 हजार रुपये निकलवा लिए. बदमाश ने शख्स से कुल 95 000 रुपये छीन लिया और दो सीने की चेन की छीन ली. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. घटना के बाद धनंजय नायर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…