
‘महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता’
इंडियन डायटेटिक एसोसियेशन, बिहार चैप्टर के सहयोग से पटना के कंकडबाग डाक्टर्स कॉलोनी स्थित मल्टीसुपरस्पेशयलिटी मेडिवर्सल हास्पिटल में राष्ट्रीय पोषण माह के मौके पर आयेजित सीएमई में आहार विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने महिलाओं को सेहत व पोषण पर स्वयं विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि चूंकि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक साल तक जीती हैं और उन्हें बहुत सारे कार्य संभालने होते हैं, इसलिए उन्हें अपने खानपान और स्वास्थ्य पर पहले ध्यान देना होगा, तभी बीमारियों से निदान संभव है। महिला स्वास्थ्य पर अपने वक्तव्य में मेडिवर्सल के सीओओ व एसोसियेट डायरेक्टर डा इ देवाराजू रेडडी ने हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की। मालूम हो कि हर वर्ष सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है। सेलेब्रेट ए वल्र्ड आफ फ्लेवर्स इस वर्ष इसका थीम है।
डा निशिकांत कुमार , हेड आर्थोपेडिक व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट मेडिवर्सल ने हड्डियों के घनत्व पर मोटापे का कुप्रभाव के संबंध में बताया कि एक किलो बढा वजन खतरे को चार गुणा बढाता है। मेडिवर्सल हास्पिटल की चीफ डायटिशियन प्रिया दुबे ने कहा कि इसका उद्येश्य समुदाय के बीच पोषण के प्रति जागरुकता बढाना और महिलाओं व बच्चों में कुपोषण को खत्म कर बेहतर स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना है।
इस मौके पर डा मनोज कुमार आईडीए बिहार चैप्टर के सेक्रेटरी रोल आफ की बिहैवियर फार मेलन्युट्रीशन पर अपने विचार व्यक्त किये। पूजा पांडेय डायटिशियन , मेदांता हास्पिटल ने बताया कि मोटापे में वजन कम कैसे करें और इसे कैसे बरकरार रखें। इस मौके पर पारस हास्पिटल के चीफ डायटिशियन डा संजय मिश्रा, डा रुबीना प्रवीण स्टेट प्रोग्राम कोआडिर्नेटर आइसीडीएस एवं मेडिवर्सल कार्डियोलाजी के हेड डा विकास सिंह ने हृदय रोगियों के आहार जागरुकता पर बल दिया। कुर्जी हास्पिटल की चीफ डायटिशियन जोसफिन पीटर ने पेडियाट्रिक न्युट्रीशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की