Home खास खबर चमथा से लापता बच्ची का शव कुंए से बरामद

चमथा से लापता बच्ची का शव कुंए से बरामद

1 second read
Comments Off on चमथा से लापता बच्ची का शव कुंए से बरामद
0
228
WhatsApp Image 2020 12 04 at 6.52.55 PM

चमथा से लापता बच्ची का शव कुंए से बरामद

बछवाड़ा, बेगूसराय:-

चमथा गांव के गोप टोल मुहल्ले से जिस लापता बच्ची को खोजने हेतु पुलिस व परिजनों को खोजने में पसीने छूट रहे थें, उसका शव घर के समीप ही परित्यक्त पड़े कुंए से बरामद किया गया। बताते चलें कि पटना जिले के दीदारगंज, कच्चीदरगाह स्थित रवासपुर गांव निवासी रौशन कुमार की पांच वर्षीय पुत्री श्रृष्टि कुमारी गत 23 नवंबर को अपनी मां के साथ ननिहाल चमथा गोप टोल आइ थी। ननिहाल में हीं अगले दिन शाम को अन्य बच्चों के साथ घर से खेलने निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी। तत्पश्चात परिजनों नें अपने स्तर से उक्त लापता बच्ची की काफी खोजबीन की मगर कोई अता-पता नहीं चल सका। मामले को लेकर लापता बच्ची के चाचा चंद्रमनी कुमार नें बछवाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायाा था। इसके बाद से पुलिस एवं परिजनों के द्वारा लगातार उक्त लापता बच्ची की खोजबीन की जा रही थी। शुक्रवार की दोपहर किसी ग्रामीण के द्वारा घर के समीप हीं परित्यक्त पड़े कुंए में एक लाश होने की सुचना मिली। इसके बाद परिजनों एवं ग्रामिणों में यह खबर जंगल की आग तरह फ़ैल गयी। बहुत लंबे समय से कुंआ परित्यक्त पड़े रहने के कारण शव को निकलने पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस बल को काफी सरांध बदबू का सामना करना पड़ रहा था। काफी मशक्कत के बाद उक्त ला‌पता बच्ची के शव को कुंए से बाहर निकाला जा सका। थानाध्यक्ष नें बताया कि खेलने के क्रम में हीं उक्त बच्ची कुंए में गिरे गयी। दस दिनों तक शव कुएं में रहने के कारण शव स्थति नाज़ुक बनी हुती थी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…