Home खास खबर Bigg Boss 13: Propose Day पर हिमांशी खुराना को याद आए असीम रियाज, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

Bigg Boss 13: Propose Day पर हिमांशी खुराना को याद आए असीम रियाज, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

3 second read
Comments Off on Bigg Boss 13: Propose Day पर हिमांशी खुराना को याद आए असीम रियाज, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज
0
337

Bigg Boss 13: Propose Day पर हिमांशी खुराना को याद आए असीम रियाज, फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

बिग बॉस में हिमांशी खुराना और असीम रियाज की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब प्रपोज डे के मौके पर हिमांशी को असीम की काफी याद आई। उन्होंने असीम के साथ अपनी फोटो शेयर की है। ये फोटो जो उन्होंने शेयर की है वो बिग बॉस के घर की है जब असीम ने उन्हें प्रपोज किया था। इस फोटो को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा, हैप्पी प्रपोज डे।

बता दें कि बिग बॉस के घर में असीम ने घुटनों पर बैठकर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था।

असीम रियाज से शादी को लेकर ये बोल चुकी हैं हिमांशी…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान हिमांशी ने असीम के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात की थी। हिमांशी ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा था, ‘घर में एंट्री करने से पहले असीम का भाई उमर रियाज मुझसे मिला था। उन्होंने मुझे घर में असीम से शादी के बारे में बात करने से मना किया था। दरअसल, वह नहीं चाहते कि मैं किसी विवाद में फंसू।

हिमांशी ने कहा था, ‘मैंने असीम को नहीं बताया कि उसके परिवार ने घर के बाहर मुझे क्या कहा है। मैं भी इतना बड़ा फैसला अचानक नहीं लेने जा रही थी।’

हिमांशी से आगे पूछा गया था कि अगर असीम का परिवार दोनों के रिलेशन के लिए तैयार नहीं होगा तो क्या वह उनसे शादी करेंगी? तो हिमांशी ने कहा था, ‘मेरे लिए असीम के परिवार का राजी होना बहुत जरूरी है। मैं नहीं चाहती कि असीम मेरे लिए अपने परिवार से लड़ाई करे।’

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…