Home खास खबर Bihar की बहादुर बहू: सास पर गोलियां चला रहे गुंडों के पीछे भागी, 2 को घसीटकर घर लाई, पुलिस बुलाई

Bihar की बहादुर बहू: सास पर गोलियां चला रहे गुंडों के पीछे भागी, 2 को घसीटकर घर लाई, पुलिस बुलाई

3 second read
Comments Off on Bihar की बहादुर बहू: सास पर गोलियां चला रहे गुंडों के पीछे भागी, 2 को घसीटकर घर लाई, पुलिस बुलाई
0
118
BeFunky photo 1 1

Bihar की बहादुर बहू: सास पर गोलियां चला रहे गुंडों के पीछे भागी, 2 को घसीटकर घर लाई, पुलिस बुलाई

एक महिला ने सास को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। उसने बहादुरी दिखाते हुए 2 हमलावरों को भी दबोच लिया। जानिए मामला क्या है?

बिहार की एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए न सिर्फ अपनी बुजुर्ग सास को बचाया, बल्कि पीछा करके 2 बदमाशों को भी दबोचा। उन्हें घसीटकर घर लाई और कमरे में बंद कर दिया। फिर पुलिस को बुलाकर बदमाशों को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इलाके में महिला की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि भारतीय समाज में जहां सास-बहू के रिश्ते को नेगेटिव नजरिये से देखा जाता है, वहीं बिहार की इस बहू ने रुढ़िवादी दृष्टिकोण को एक तरफ रखते हुए अपनी सास के लिए जान दांव पर लगाकर लोगों के लिए मिसाल कायम की है।

 

 

दवाई लेने बाजार गई थी घायल महिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बेगुसराय जिले की घटना है। चमता रजौली कुर्मा तटबंध पर फायरिंग हुई। 60 वर्षीय अनीता देवी दवाई खरीदने के लिए रविवार सुबह दुकान पर गई थी। इस दौरान बाइक पर बदमाश आए और उन्होंने अनीता देवी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने और अनीता देवी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बहू निभा देवी दौड़ी आई। अनीता गोली लगने से घायल होकर गिर गई, लेकिन निभा देवी ने हमलावरों का पीछा किया। उसने हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवारों को गिरा दिया। उसने 2 हमलावरों को दबोचा और उन्हें मारते-पीटते हुए घर तक ले आई। उसने दोनों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह अपनी सास के पास पहुंची।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…