
बिहार सरकार और यूएनईपी भारत ने एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें यूएनईपी इस भागीदारी में किस प्रकार समर्थन देगा। इसके अंतर्गत वैश्विक और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर
के तकनीकी संसाधनों की सुलभता,तकनीकी सलाह और समीक्षा के साथ-साथ
संबद्ध पक्ष द्वारा कार्रवाई के लिए हिमायती समर्थन शामिल है। बिहार, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य है और जलवायु परिवर्तन अनुकूल और कम कार्बन उत्सर्जक होने के मार्ग पर चल कर टिकाऊ पर्यावरण के लिए संकल्पबद्ध है।
(1/2) बिहार सरकार और यूएनईपी भारत ने एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें यूएनईपी इस भागीदारी में किस प्रकार समर्थन देगा। इसके अंतर्गत वैश्विक और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर @UNEP के तकनीकी संसाधनों की सुलभता,तकनीकी सलाह और समीक्षा के साथ-साथ..@DEFCCOfficial @tarkishorepd pic.twitter.com/OYgCf0hKBo
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) February 12, 2021
(2/2) संबद्ध पक्ष द्वारा कार्रवाई के लिए हिमायती समर्थन शामिल है।
बिहार, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य है और जलवायु परिवर्तन अनुकूल और कम कार्बन उत्सर्जक होने के मार्ग पर चल कर टिकाऊ पर्यावरण के लिए संकल्पबद्ध है।@DEFCCOfficial @SuPriyoBabul @tarkishorepd @DipakKrIAS pic.twitter.com/JIP2MESNW4— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) February 12, 2021