
बिहार के दरभंगा में क्यों मचा बवाल? इंटरनेट किया गया बंद
बिहार के कई जिलों में बवाल मचा हुआ है। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुट आमने-सामने आए गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थर फेंके गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस पर प्रशासन ने दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया।
बिहार के कई जिलों में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई है। भागलपुर और दरभंगा में यह बवाल मचा हुआ है। दोनों जिलों में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच दरभंगा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
दरभंगा के मुड़िया गांव में गुरुवार को मां सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकला था। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया, जिससे दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसके एक दिन बाद बहेड़ा मार्केट में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जित करने दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए।
17 से 19 फरवरी तक बंद रहेगा इंटरनेट
जिले में पिछले दो दिनों से जारी तनाव को देखते हुए दरभंगा के डीएम और पुलिस अधीक्षक ने गृह विभाग से इंटरनेट बंद करने की अनुशंसा की थी। इस पर गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए पूरे जिले में 17 फरवरी से 19 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। इसके तहत शनिवार दोपहर 12 बजे से लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

Internet Ban Order Copy
सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की योजना रहे थे कुछ लोग
गृह विभाग के आदेशानुसार, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, यूट्यूब (अपलोड), इंस्टाग्राम, गूगल, टेलीग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर बैन रहेगा। प्रशासन ने एक आरोपी का मोबाइल जब्त किया, जिससे पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर माहौल बिगाड़ने की योजना बना रहा है। इसके बाद पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया गया।
भागलपुर में भी दो गुटों के बीच हुआ पथराव
भागलपुर के लोदीपुर में भी शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव और झड़प हुई थी। सरस्वती मां की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए एक गुट सबलपुर से गंगटा नदी जा रहा था, तभी रास्ते में दूसरे गुट ने पथराव कर दिया। माहौल बिगड़ा देख पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल कर लिया।