
नीतीश कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में गुटबाजी तेज, नाराज 12 विधायकों ने की बैठक
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से बीजेपी विधायकों का एक गुट नाराज हो गया है। इन नाराज विधायकों की रविवार को बीजेपी विधायक राजू सिंह के सरकारी आवास पर बैठक हुई।
बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में गुटबाजी तेज हो गई है। कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नाराज 12 विधायकों ने अलग से बैठक भी की है। यह बैठक बीजेपी विधायक राजू सिंह के सरकारी आवास पर हुई थी। विधायकों का कहना है कि सरकार बनाने में विधायकों की भूमिका होती है, लेकिन उन्हें उनके मुताबिक जगह नहीं मिली।
‘मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हैं विधायक’
दरभंगा के अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव का कहना है कि सरकार के गठन में विधायकों की भूमिका अहम होती है, लेकिन 15 में से 9 विधायकों को ही मंत्री बनाया गया है। वहीं, 6 एमएलसी को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, जिससे विधायकों में नाराजगी है। हालांकि, मिश्री लाल यादव की बात करें तो फ्लोर टेस्ट के दौरान भी उनके बगावत की बात सामने आई थी। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी विधायक फिर से अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
बिहार मंत्रिमंडल में 21 नए चेहरों को किया गया शामिल
बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार 14 मार्च को हुआ, जिसमें 21 नए चेहरों के साथ कुल 30 मंत्री बनाए गए, जिसके बाद रविवार यानी 16 मार्च को नाराज विधायकों की बैठक साहेबगंज विधायक राजू सिंह के सरकारी आवास पर हुई। राजू सिंह ने नाराज विधायकों के साथ डिनर का कार्यक्रम रखा था, जिसमें कुल 12 विधायक शामिल हुए।
बिहार में किन-किन लोगों ने ली मंत्री पद की शपथ?
बिहार में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, लेशी सिंह, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह, जनक राम, केदार प्रसाद गुप्ता, हरी सहनी, कृष्णनंद पासवान और सुरेंद्र मेहता शामिल हैं।