Home खास खबर हाथ पैर बांध, बोरे में भरी लाश और…बिहार में बेटी के मर्डर की खौफनाक कहानी, पिता-भाई और जीजा गिरफ्तार

हाथ पैर बांध, बोरे में भरी लाश और…बिहार में बेटी के मर्डर की खौफनाक कहानी, पिता-भाई और जीजा गिरफ्तार

2 second read
Comments Off on हाथ पैर बांध, बोरे में भरी लाश और…बिहार में बेटी के मर्डर की खौफनाक कहानी, पिता-भाई और जीजा गिरफ्तार
0
137
Murder 69a009

हाथ पैर बांध, बोरे में भरी लाश और…बिहार में बेटी के मर्डर की खौफनाक कहानी, पिता-भाई और जीजा गिरफ्तार

 पिता ने बेटे और दामाद के साथ मिलकर बेटी को मारा और उसकी लाश को बोरे में भरकर पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया है। वारदात अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा।

बिहार में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए मृतका के पिता, भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल पुलिस ने बेटी को मारकर उसकी लाश फेंकने का मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को पकड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस में और धाराएं जोड़ी जाएंगी।

मामला जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके का है। गत 27 अप्रैल को गंडक नदी के सतरघाट पुल के नीचे एक अज्ञात बोरी पड़ी थी, जिसमें लड़की की लाश थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की तो प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होने का मामला सामने आया और ऑनर किलिंग का केस दर्ज करके पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपियों से 5 मोबाइल फोन बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 22 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई। आरोपियों के नाम प्रभुवन दास, चन्द्रमोहन उर्फ अजय निवासी सुबैया और आशुतोष कुमार उर्फ मुनिक निवासी साहेबगंज मुजफ्फरपुर है। प्रभुवन पिता और चन्द्रमोहन भाई है। आशुतोश जीता है। तीनों ने 5 मोबाइल भी मिले हैं, जो इन्होंने छिपने के लिए इस्तेमाल किए थे।

आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि काजल ने सुसाइड कर ली थी, जिसके कारण वे घबरा गए थे। इसलिए उन्होंने उसकी लाश को बोरे में भरकर घर से दूर सतरघाट पुल के नीचे फेंक दिया था। काजल किसी लड़के साथ भाग गई थी। इस वजह से उसकी शादी में दिक्कत आ रही थी तो रोज घर में क्लेश रहता था। इसी क्लेश के चलते उसने फंदा लगा लिया था।

 

मार्च में प्रेम संग भागी थी काजल

पुलिस अधिकारी सत्येन्द्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने काजल के प्रेम प्रसंग का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि काजल गत 17 मार्च को अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। प्रभुवन ने केसरिया थाने में लिखित शिकायत देकर केस गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। केसरिया थाना पुलिस ने काजल को 24 अप्रैल को प्रेमी के साथ पकड़ लिया था। कोर्ट में धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…